new ad

Sunday, 29 January 2017

अगर हेल्मेट पहना होता तो जान बच जाती.......most watch this and think ab...

wow great little artist most watch

what trick watch this......

top funny video watch this

M.S DHONI THE quickest most watch

life with a girlfriend and without a girlfriend

"ज़ंजीरें" तो आपने बहुत देखी होंगी लेकिन क्या कभी इसे बनते देखा है....नही...

M.S DHONI ke great six

most watch n share

T20 वर्ल्ड कप 2017 का टाइम टेबल.

T20 वर्ल्ड कप 2017
---------------------
*15 मार्च - भारत/न्यूजीलैण्ड*
16 मार्च - वेस्टइंड़ीज/इंग्लैण्ड
16 मार्च - पकिस्तान/आयरलैंड
17 मार्च - श्रीलंका/ज़िम्बाब्वे
18 मार्च - ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलेंड
18 मार्च - द.अफ्रिका/इंग्लैंड
*/19 मार्च -🇮🇳 हिन्दुस्तान/पाकिस्तान🇵🇰*
20 मार्च - द.अफ्रिका/ज़िम्बाब्वे
20 मार्च - श्रीलंका/वेस्टइंडीज
21 मार्च - ऑस्ट्रेलिया/आयरलैंड
22 मार्च - न्यूजीलैंड/पकिस्तान
23 मार्च - इंग्लैंड/जिम्बाब्वे
*23 मार्च - भारत/आयरलैंड*
25 मार्च - पाकिस्तान/ऑस्ट्रेलिया
25 मार्च - द.अफ़्रीका/वेस्टइंडीज
26 मार्च - न्यूजीलेंड/आयरलैंड
26 मार्च - इंग्लैंड/श्रीलंका
*27 मार्च - भारत/ऑस्ट्रेलिया*
27 मार्च - वेस्टइंडीज/जिम्बाब्वे
28 मार्च - द.अफ्रीका/श्रीलंका
30 मार्च - पहला सेमीफाइनल
31 मार्च - दूसरा सेमीफाइलन
3 अप्रैल - T20 फाइनल

ये टाइम टेबल है T20 वर्ल्ड कप 2017 का ।।

#SanjayLeelaBhansali #padmavati

#यहां_प्रताप_का_वतन_पला_है_आज़ादी_के_नारो_पे,
#कूद_पड़ी_थी_यहां_हज़ारों_पद्मिनियां_अंगारों_पे,
#बोल_रही_है_कण_कण_से_कुर्बानी_राजस्थान_की..."
भंसाली फिल्म मेकर है..आर्टिस्ट है..इसीलिए वो अपने तरीके से फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करता है..बाकी जो उनसे असहमत हैं उनका फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन का अपना तरीका है....हम सबके फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन का सम्मान करते हैं.. करना भी चाहिए..
अब चूँकि पूरी फिल्म इंडस्ट्री भंसाली जी के समर्थन में उतर आयी है..तो हम बस इंडस्ट्री से इतनी रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि समर्थन सिर्फ बम्बई से नहीं बल्कि एक बार राजस्थान की सड़कों पे उतर के भी दिखाएं.. देश को भी पता चले कि आखिर माज़रा क्या है।
वैसे भी जब हम शौर्य और साहस के प्रतीक बाजीराव को इंटरवल के बाद देवदास बने देख सकते हैं तो हमको कुछ भी दिखाया जा सकता है..
रानी पद्मिनी, जिन्हें पद्मावती के नाम से भी जाना जाता है, चित्तौड़ की रानी थी। रानी पद्मिनि के साहस और बलिदान की गौरवगाथा इतिहास में अमर है। सिंहल द्वीप के राजा गंधर्व सेन और रानी चंपावती की बेटी पद्मिनी चित्तौड़ के राजा रतनसिंह के साथ ब्याही गई थी।
रानी पद्मिनी बहुत खूबसूरत थी और उनकी खूबसूरती पर एक दिन दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की बुरी नजर पड़ गई। अलाउद्दीन किसी भी कीमत पर रानी पद्मिनी को हासिल करना चाहता था, इसलिए उसने चित्तौड़ पर हमला कर दिया। रानी पद्मिनी ने आग में कूदकर जान दे दी, लेकिन अपनी आन-बान पर आँच नहीं आने दी।
ईस्वी सन् १३०३ में चित्तौड़ के लूटने वाला अलाउद्दीन खिलजी था जो राजसी सुंदरी रानी पद्मिनी को पाने के लिए लालयित था। उसने दर्पण में रानी की प्रतिबिंब देखा था और उसके सम्मोहित करने वाले सौंदर्य को देखकर अभिभूत हो गया था। लेकिन कुलीन रानी ने लज्जा को बचाने के लिए जौहर करना बेहतर समझा।
अब इसी वीरांगना की वीरगाथा को अपने व्यावसायिक हीत के लिए संजय लीला भंसाली गलत तथ्यों के साथ इतिहास को तोड़ मडोड़कर लोगों के सामने परोसना चाहते हैं।
#SanjayLeelaBhansali #padmavati