आज रिमिक्स का जमाना है, रफी से लेकर रहीम तक के गानों और दोहों का रिमिक्स किया जाता है. अब गानों का रिमिक्स तो आपने बहुत बार देखा सुना और पढ़ा होगा लेकिन अब तो दोहों का भी रिमिक्स होने लगा है. हाल ही में इंटरनेट पर मुझे कुछ खास दोहे मिले जो आपको बहुत मजेदार लगेंगे. यह दोहे यूं तो रहीम और कबीर दास जैसे संतों का मजाक उड़ाते प्रतीत होते हैं लेकिन हमें यह नही&ं भूलना चाहिएं कि ऐसी तुच्छ चीजें इन महान संतो का बाल भी बांका नहीं कर सकती. हमारे दिल से कबीर और रहीम के दोहे के प्रति आस्था का अंत इन व्यंग्यों से नहीं होगा.
मजेदार मस्तीभरे दोहे: Funny Dohe in Hindi
कर्ज़ा देता मित्र को, वह मूर्ख कहलाए,
महामूर्ख वह यार है, जो पैसे लौटाए…
************************
मजेदार मस्तीभरे दोहे: Funny Dohe in Hindi
बिना जुर्म के पिटेगा, समझाया था तोय,
पंगा लेकर पुलिस से, साबित बचा न कोय…
************************
मजेदार मस्तीभरे दोहे: Funny Dohe in Hindi
गुरु पुलिस दोऊ खड़े, काके लागूं पाय,
तभी पुलिस ने गुरु के, पांव दिए तुड़वाय…
************************
मजेदार मस्तीभरे दोहे: Funny Dohe in Hindi
पूर्ण सफलता के लिए, दो चीज़ें रखो याद,
मंत्री की चमचागिरी, पुलिस का आशीर्वाद…
************************
मजेदार मस्तीभरे दोहे: Funny Dohe in Hindi
नेता को कहता गधा, शरम न तुझको आए,
कहीं गधा इस बात का, बुरा मान न जाए…
************************
मजेदार मस्तीभरे दोहे: Funny Dohe in Hindi
बूढ़ा बोला, वीर रस, मुझसे पढ़ा न जाए,
कहीं दांत का सैट ही, नीचे न गिर जाए…
************************
मजेदार मस्तीभरे दोहे: Funny Dohe in Hindi
हुल्लड़ खैनी खाइए, इससे खांसी होय,
फिर उस घर में रात को, चोर घुसे न कोय…
************************
मजेदार मस्तीभरे दोहे: Funny Dohe in Hindi
हुल्लड़ काले रंग पर, रंग चढ़े न कोय,
लक्स लगाकर कांबली, तेंदुलकर न होय…
************************
मजेदार मस्तीभरे दोहे: Funny Dohe in Hindi
बुरे समय को देखकर, गंजे तू क्यों रोय,
किसी भी हालत में तेरा, बाल न बांका होय…
************************
मजेदार मस्तीभरे दोहे: Funny Dohe in Hindi
दोहों को स्वीकारिये, या दीजे ठुकराय,
जैसे मुझसे बन पड़े, मैंने दिए बनाय…
दोस्तों अगर आपको ये प्रेम कहानी पसंद आई तो इसको जरूर शेयर करे । और आपके पास भी है ऐसी कोई कहानी तो भेज दीजिये हमे ! हम वो कहानी आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे । हमारी ईमेल आईडी - sancymylv@gmail.com !
sandeep kumar