new ad

Sunday, 19 February 2017

सुखी जीवन के 9 मजेदार सूत्र

1. जीवन में पैसा ही सब कुछ नहीं होता…मास्टर कार्ड और वीज़ा कार्ड की भी कोई वैल्यू है।
2. जानवरों से प्यार करो…दरअसल वह बहुत टेस्टी होते हैं।
3. पानी बचाओ और जितना हो सके दारू पियो।
4. फल और सलाद खाने से सेहत अच्छी होती है…उन्हें बर्बाद ना करें और बीमारों के लिए रहने दो।
5. किताबें पवित्र होती हैं अत: इन्हें ना मत छुओ।
6. क्लास में हंगामा मत करो ….. वरना जो सो रहे हैं, वे डिस्टर्ब हो सकते हैं।
7. पड़ोसियों से प्यार करो लेकिन पकडे मत जाओ, वरना बगल में ही ससुराल बन जाएगा तो आजादी की वाट लग जाएगी.
8. मेहनत करने से कोई नहीं मरता लेकिन रिस्क भला क्यूं लेना।
9. जो काम कल कोई और कर सकता हो उसे भला आज क्यूं करना।
और अंत में
10. सबको शादी जरूर करनी चाहिए… आखिरकार जिंदगी में खुशियां ही सबकुछ नहीं हैं।


दोस्तों अगर आपको ये  पसंद आई तो इसको जरूर शेयर करे ।  
और अपने सुजाव जरूर दे नीचे कमेंट बॉक्स में.....धन्यवाद 
हमारी ईमेल आईडी - sancymylv@gmail.com !


sandeep kumar

आम आदमी की कहानी .....by sandeep kumar

नाव चली जा रही थी। बीच मझदार में नाविक ने कहा,
“नाव में बोझ ज्यादा है, कोई एक आदमी कम हो जाए तो अच्छा, नहीं तो नाव डूब जाएगी।”

अब कम हो जए तो कौन कम हो जाए? कई लोग तो तैरना नहीं जानते थे: जो जानते थे उनके लिए नदी के बर्फीले पानी में तैर के जाना खेल नहीं था। नाव में सभी प्रकार के लोग थे-,अफसर,वकील,, उद्योगपति,नेता जी और उनके सहयोगी के अलावा आम आदमी भी। सभी चाहते थे कि आम आदमी पानी में कूद जाए।

उन्होंने आम आदमी से कूद जाने को कहा, तो उसने मना कर दिया। बोला,

जब जब मैं आप लोगो से मदत को हाँथ फैलता हूँ कोई मेरी मदत नहीं करता जब तक मैं उसकी पूरी कीमत न चुका दूँ , मैं आप की बात भला क्यूँ मानूँ? “
जब आम आदमी काफी मनाने के बाद भी नहीं माना, तो ये लोग नेता के पास गए, जो इन सबसे अलग एक तरफ बैठा हुआ था। इन्होंने सब-कुछ नेता को सुनाने के बाद कहा,
“आम आदमी हमारी बात नहीं मानेगा तो हम उसे पकड़कर नदी में फेंक देंगे।”

नेता ने कहा,
“नहीं-नहीं ऐसा करना भूल होगी। आम आदमी के साथ अन्याय होगा। मैं देखता हूँ उसे -
नेता ने जोशीला भाषण आरम्भ किया जिसमें राष्ट्र,देश, इतिहास,परम्परा की गाथा गाते हुए, देश के लिए बलि चढ़ जाने के आह्वान में हाथ ऊँचा करके कहा,
ये नाव नहीं हमारा सम्मान डूब रहा है
“हम मर मिटेंगे, लेकिन अपनी नैया नहीं डूबने देंगे…नहीं डूबने देंगे…नहीं डूबने देंगे”….

सुनकर आम आदमी इतना जोश में आया कि वह नदी के बर्फीले पानी में कूद पड़ा।

“दोस्तों पिछले 65 सालो से आम आदमी के साथ यही तो होता आया है “


दोस्तों अगर आपको ये  पसंद आई तो इसको जरूर शेयर करे ।  
और अपने सुजाव जरूर दे नीचे कमेंट बॉक्स में.....धन्यवाद 
हमारी ईमेल आईडी - sancymylv@gmail.com !


sandeep kumar

तो इसलिए हो रहे हैं बलात्कार......by sandeep kumar

हाल ही में दिल्ली में हुए बलात्कार के केस ने पूरे देश की आंखे खोल दी. इस एक केस ने सच में देश की राजधानी को एक बुरे रेप सिटी की तर्ज पर खड़ा किया है. लेकिन इसमें आखिर गलत क्या है.

जब तक भारत में डर्टी पिक्चर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा तब तक बलात्कारियों का तो हौसला और बढ़ेगा ही. भारत के राज्यसभा में बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और कई बलात्कारी रहेंगे तो आपको क्या लगता है भारत में सदाचार आएगा ??

जब सनी लिओन जैसी विश्व वेश्या को भारत में अतिथि बनाकर लाया जाएगा तो माँ बहिन बेटियों का सामूहिक बलात्कार ही होगा।

जब इस देश में राज्यपाल और मुख्यमंत्री एनडी तिवारी जैसे अय्याश और चरित्रहिन होंगे तो देश मे माँ बहिनो पर तो बलात्कार होंगे ही……..गोपाल कांडा जैसे लोग मंत्री होंगे तो आपको क्या लगता है की नारी सम्मान की प्रतियोगितायेँ होगी ?

देश की समस्या है पश्चिमी अंधानुकरण ::
पश्चिमी सभ्यता का परित्याग ही भारत को बचा सकता है। जो लोग टीवी और फिल्मों मे नग्नता फैलाते है वे फिर सेक्यूरिटी लेकर क्यूँ घूमते हैं ? इन लोगों की नग्नता फैलाने की सजा बेचारी हमारी आम माँ बहन बेटियो को भुगतनी पड़ती है। परेशानी है तो गाँव से शहर और शहर में घर से बाहर जाने वाली आम लड़कियों को. बलात्कारी उन लड़कियों मे ही सनी लिओन ढूंढते रहते है और मौका पाते ही बलात्कार कर देते हैं।

इसे देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि भारत में ‘मंगल पांडे’ के बाद अगर कोई पांडे प्रसिद्ध हुआ है तो वो है -चुलबुल पांडेचंकी पांडे और पूनम पांडे।

अब सनी लिओन और बॉलीवुड की बालाएँ तो हाइ सिक्यूरिटी ज़ोन में रहती हैं सड़कों पर तो यह आम लड़कियां ही रहती हैं ना. इस अश्लीलता का सम्पूर्ण त्याग ही भारत मे सदाचार की गंगा बहाएगा। बलात्कार को रोकने का बस एक ही तरीका है और वह है अश्लीलता बंद हो और रेप के लिए मिले मौत की सजा।

बलात्कारियो के लिए एक चोरी का शेर अर्ज है-
औरत है वो कोई गोश्त नहीं जो तू उसे नोच ले,
हबस की आग में जलने बाले भेड़िये…
एक बार अपनी माँ बहन की भी सोच ले..!!

दोस्तों अगर आपको ये  पसंद आई तो इसको जरूर शेयर करे ।  
और अपने सुजाव जरूर दे नीचे कमेंट बॉक्स में.....धन्यवाद 
हमारी ईमेल आईडी - sancymylv@gmail.com !




sandeep kumar

##पहला क्रश हमेशा रहेगा याद by ##sandeep kumar



मेरी लाइफ में पहला क्रश तब हुआ जब मैं फर्स्ट ईयर में था। मैंने फिजिक्स की कोचिंग जॉइन की थी। पहले दिन हम सभी बच्चे अपनी-अपनी सीट पर बैठे सर का इंतजार कर रहे थे कि तभी एक लड़की ग्रीन टॉप और ब्लैक जीन्स में आई। पहले ही दिन वह मुझे इतनी पसंद आ गई कि मैं उस रात सो भी नहीं पाया। आंख बंद करूं तो उसका चेहरा नजर आए, आंखें खोलूं तो ऐसा लगे जैसे वह मेरे सामने खड़ी है। मैंने उसी वक्त यह तय कर लिया कि उसे ही अपनी गर्लफ्रेंड बनाऊंगा। दूसरे दिन मैंने उससे उसका नाम पूछा तो उसने राखी बताया। धीरे-धीरे हमारी बातचीत शुरू हो गई। 

हम एक-दूसरे को मेसेज करने लगे। मेसेज में हाल-चाल से लेकर खाने तक की बातें होने लगीं। हमारी फ्रेंडशिप गहरी होती गई। मैं उसे मन ही मन चाहने लगा था, लेकिन प्रपोज करने में डरता था। उसके साथ एक साल कैसे बीत गया, पता ही नहीं चला था। अब सेकंड ईयर में हमने फिर से वही कोचिंग जॉइन की है। इस बार मैंने उसे प्रपोज करने का मन बना लिया था। मेरे प्रपोजल से पहले ही उसने बता दिया कि उसकी सगाई हो चुकी है। मेरा दिल उसी वक्त टूट गया, लेकिन फिर भी दिल ने उसे प्यार करना नहीं छोड़ा।


दोस्तों अगर आपको ये  love story पसंद आई तो इसको जरूर शेयर करे । और आपके पास भी है ऐसी कोई कहानी तो भेज दीजिये हमे ! हम वो कहानी आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे । हमारी ईमेल आईडी - sancymylv@gmail.com
sandeep kumar