ऐसी मिली जानकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च तक के लिए रिलायंस जियो पर इंटरनेट के साथ वॉयस कॉलिंग तो पूरी तरह मुफ्त होगी ही, इसी के साथ 31 मार्च के बाद भी जियो यूजर्स को एक बेहतरीन तोहफा मिलेगा। बताया गया है कि इसके बाद जो नया टैरिफ प्लान रिलायंस जियो 4जी लॉन्च करने जा रहा है उसमें भी कॉलिंग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं इस प्लान के साथ एक शर्त भी है। ये है शर्त शर्त ये है कि अगर यूजर्स वॉयस कॉल की जगह इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें डाटा के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। 100 रुपये का ये शुल्क तीन महीने के लिए वैध होगा। मसलन, आप शुरुआत में ये प्लान लेंगे तो ये 30 जून तक के लिए वैध होगा। वैसे देखा जाए तो रिलायंस 4जी यूजर्स के लिए ये भी एक मुनाफे का सौदा ही होगा। पढ़ें इसे भी : अब न हो इरीटेट, नही देखना पड़ेगा यू्ट्यूब पर वीडियो से पहले 30 सेकेंड का ऐडपूरा हो जाएगा 10 करोड़ ग्राहकों का राउंड फिगर याद दिला दें कि बीते साल 5 सितंबर को रिलायंस इन्फोकॉम ने टेलिकॉम सर्विस जियो को लॉन्च किया था। उसी टेलिकॉम सर्विस का सब्सक्राइबर बेस अब 7.24 करोड़ तक पहुंच गया है। देखा जाए तो फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस की वजह से बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं। वहीं बीते महीने सामने आई एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि मार्च के आखिर तक जियो को करीब 10 करोड़ ग्राहक राउंड फिगर में मिल जाएंगे। पढ़ें इसे भी : दस सबसे सस्ते 4G स्माटफोनग्राहकों की संख्या पर ऐसा है जानकारों का मानना वैसे जानकारों की मानें तो जियो का असली रिस्पॉन्स 31 मार्च के बाद देखने को मिलेगा। इन जानकारों का ये मानना है कि 31 मार्च के पहले ही कई ग्राहक जियो के सिम को बंद कर देंगे। इसके पीछे कारण ये है कि अभी लोगों को मुफ्त कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा मिल रही है। इसके बाद जैसे ही कंपनी की ओर से थोड़े भी पैसे लेने शुरू कर दिए जाएंगे, कई ग्राहक इससे कटना शुरू कर देंगे। वैसे देखना ये है कि 31 मार्च के बाद फाइनली जियो का क्या परिणाम सामने आता है।
All in one packet
Sandeep kumar
No comments:
Post a Comment